PTS 640 भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची 1947 से 2025 तक के कार्यकाल के साथ ✓*

*भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची 1947 से 2025 तक के कार्यकाल के साथ ✓*

*`1.जवाहर लाल नेहरू (1889-1964):-`* 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964, भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक कार्यरत प्रधानमंत्री, पद पर रहते हुए मरने वाले पहले व्यक्ति थें.

*`2.गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक):-`* 27 मई 1964 से 9 जून 1964, 13 दिन, भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री.

*`3.लाल बहादुर शास्त्री (1904-1966):-`* 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966, 1 वर्ष 216 दिन, जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया.

*`4.गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक):-`* 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966, 13 दिन.

*`5. इंदिरा गांधी (1917-1984):-`* 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977, 11 वर्ष 59 दिन, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री.

*`6.मोरारजी देसाई (1896-1995):-`* 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979, 2 वर्ष 126 दिन, पद से त्यागपत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री (81 वर्ष की आयु में सबसे वरिष्ठ).

*`7.चरण सिंह (1902-1987):-`* 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980, 170 दिन, जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया.

*`8.इंदिरा गांधी (1917-1984):-`* 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984, 4 वर्ष 291 दिन, दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला.

*`9.राजीव गांधी (1944-1991):-`* 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989, 5 वर्ष 32 दिन, प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति (40 वर्ष), श्रीलंकाई आत्मघाती बम विस्फोट में हत्या हो गई.

*`10.वी.पी. सिंह (1931-2008):-`* 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990, 343 दिन, अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद छोड़ने वाले पहले प्रधानमंत्री.

*`11.चंद्रशेखर (1927-2007):-`* 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991, 223 दिन, समाजवादी जनता पार्टी से संबंधित.

*`12.पी.वी. नरसिम्हा राव (1921-2004):-`* 21 जून 1991 से 16 मई 1996, 4 वर्ष 330 दिन, दक्षिण भारत से पहले प्रधानमंत्री.

*`13.अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018):-`* 16 मई 1996 से 1 जून 1996, 16 दिन, सबसे कम कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री.

*`14.एच.डी. देवेगौड़ा (जन्म 1933):-`* 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997, 324 दिन, जनता दल से संबंधित.

*`15.इंद्रकुमार गुजराल (1919-2012):-`* 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998, 332 दिन.

*`16.अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018):-`* 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004, 6 वर्ष 64 दिन, पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर- कांग्रेस प्रधानमंत्री.

*`17.मनमोहन सिंह (जन्म 1932):-`* 22 मई 2004 से 26 मई 2014, 10 वर्ष 4 दिन, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री.

*`18.नरेंद्र मोदी (जन्म 1950):-`* 26 मई 2014 - 2019, भारत के दो लगातार कार्यकाल पूरा करने वाले चौथे प्रधानमंत्री.

*`19.नरेंद्र मोदी (जन्म 1950):-`* 30 मई 2019 वर्तमान, लगातार तीन कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री.

`पोस्ट पसंद आये तो 1 Like 👍🏼 दे दीजिये.`


परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप


Contact - 9420033363
https://linktr.ee/parmanutestseries

Download App for Mock Test

पत्ता :- परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप ऑफिस , टिळक स्मारक मंदिराशेजरी सदाशिव पेठ , पुणे - 411030

#PoliceBharti #MPSCExams #FreeMockTest #ParmanuTestSeries #CareerGoals #teaching #education #learning #teacher #pune #punempsc #puneupsc #teachersofinstagram #school #teachers #students #teacherlife #teachersfollowteachers #english #learn #classroom #student #teach #iteach #teachersofig #love #motivation #kids #training #study

Comments

Popular posts from this blog

*करेंट अफेयर्स : 20 मार्च 2025*

करेंट अफेयर्स : 19 मार्च 2025*

*करेंट अफेयर्स : 24 मार्च 2025*