PTS 491 भूगोल के 500 महत्वपूर्ण प्रश्नोतर
*◾भूगोल के 500 महत्वपूर्ण प्रश्नोतर ✓*
*SSC/Railway/UPSC/Police*
प्रश्न 41. जलोढ़ मिट्टी में उगने वाली फसलें और जिन्हें प्रचुर मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है ?
*उत्तर – चावल*
प्रश्न 42. राजस्थान बंजर भूमि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य कौन-सा है ?
*उत्तर – राजस्थान*
प्रश्न 43. मृदा लवणता किसके द्वारा मापी जाती है ?
*उत्तर – चालकता*
प्रश्न 44. भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत एक वर्ष में 75 सेमी है। वर्षा कम से कम है ?
*उत्तर – 35% प्रतिशत*
प्रश्न 45. भारत की जलवायु कैसी है ?
*उत्तर – उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु*
प्रश्न 46. गर्म शुष्क मौसम के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप पर सबसे कम दबाव किस क्षेत्र का होता है ?
*उत्तर – उत्तर-पश्चिम*
प्रश्न 47. अक्टूबर और नवंबर के महीनों में भारी वर्षा कहा होती है ?
*उत्तर – कोरोमंडल तट पर*
प्रश्न 48. चेन्नई में दक्षिण-पश्चिम मानसून से अन्य स्थानों की तुलना में कम वर्षा क्यों होती है ?
*उत्तर – क्योंकि मानसून कोरोमंडल तट के समानांतर चलता है, चेन्नई बहुत गर्म है और नमी को संघनित नहीं होने देता, वे अपतटीय हवाएं हैं।*
प्रश्न 49. गुवाहाटी से चंडीगढ़ तक मानसूनी बारिश का क्या रुख है ?
*उत्तर – हासन ट्रेंड एक वर्ष में*
प्रश्न 50. 50 सेमी से कम वर्षा वाला क्षेत्र कौन-सा है ?
*उत्तर – लेह (लद्दाख)*
https://whatsapp.com/channel/0029Va4YWrFBFLgOJN5R6b3e
*यहाँ सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जुड़े 👆🏼*
परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप
Contact - 9420033363
https://linktr.ee/parmanutestseries
Download App for Mock Test
पत्ता :- परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप ऑफिस , टिळक स्मारक मंदिराशेजरी सदाशिव पेठ , पुणे - 411030
#PoliceBharti #MPSCExams #FreeMockTest #ParmanuTestSeries #CareerGoals #teaching #education #learning #teacher #pune #punempsc #puneupsc #teachersofinstagram #school #teachers #students #teacherlife #teachersfollowteachers #english #learn #classroom #student #teach #iteach #teachersofig #love #motivation #kids #training #study
Comments
Post a Comment