PTS 456 22 November Today's Current Affairs ✓*
*22 November Today's Current Affairs ✓*
*➨हर वर्ष 21 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व टेलीविजन दिवस’ (World Television Day 2024) मनाया जाता है।*
Every year on 21st November, 'World Television Day' (World Television Day 2024) is celebrated all over the world.
*➨दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-NCR में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ के अनुसार, 21 नवंबर की सुबह सात बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-AQI 381 दर्ज किया गया है।*
The air quality in Delhi and the National Capital Region-NCR is in the very poor category. According to the 'Central Pollution Control Board', the average air quality index-AQI was recorded at 381 at 7 am on 21st November.
*➨राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 21 नवंबर से दो दिन की तेलंगाना यात्रा पर रहेंगी। हैदराबाद में आज वे कोटी दीपोत्सवम-2024 कार्यक्रम में भाग ली।*
President Draupadi Murmu will be on a two-day visit to Telangana from 21st November. Today she participated in the Koti Deepotsavam-2024 program in Hyderabad.
*➨‘भारत’ ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है।*
'India' has won the title for the third time by defeating China 1-0 in the final match of the Women's Asian Champions Trophy.
*➨यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले की आशंका के चलते अमरीकी दूतावास को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से कीव में ग्रीस और स्पेन के दूतावास भी बंद कर दिए गए हैं।*
The US Embassy has been closed in the Ukrainian capital Kyiv due to the fear of air strikes. The embassies of Greece and Spain have also been closed in Kyiv due to security reasons.
*➨एशियाई विकास बैंक (ADB) ने श्रीलंका के वित्तीय क्षेत्र को सशक्त बनाने में सहायता करने के लिए 200 मिलियन डॉलर के पॉलिसी आधारित ऋण की मंजूरी दी है।*
The Asian Development Bank (ADB) has approved a $200 million policy-based loan to help strengthen Sri Lanka's financial sector.
*➨डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया है।*
Dominica President Sylvanie Berton has conferred her highest national honour 'Dominica Award of Honour' to Prime Minister Narendra Modi.
*➨केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा की है कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अगले वर्ष 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।*
The Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced that the class 10th and 12th board examinations will begin from February 15, 2025 next year. Let us tell you that the class 10th examinations will end on March 18 and the class 12th examinations will end on April 4.
*➨प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को गयाना के ‘सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सिलेंस’ से सम्मानित किया गया है। जबकि बारबाडोस ने पीएम मोदी को ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया हैं।*
Prime Minister Narendra Modi has been awarded Guyana's 'highest honour The Order of Excellence'. While Barbados has honoured PM Modi with the 'Honorary Order of Freedom of Barbados'.
*➨केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रतिरोधी संक्रमणों के लिए ‘नैफिथ्रोमाइसिन’ नामक पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक दवा लॉन्च की है।*
Union Science and Technology Minister Dr Jitendra Singh has launched the first indigenous antibiotic drug called 'Naphithromycin' for resistant infections.
*➨राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 21 नवंबर को नई दिल्ली में ‘उत्कल केसरी हरेकृष्ण मेहताब’ की 125वें जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर हरेकृष्ण मेहताब के सम्मान में एक विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा।*
President Draupadi Murmu will inaugurate the 125th birth anniversary celebrations of 'Utkal Kesari Hare Krishna Mehtab' in New Delhi on November 21. On this occasion, a special commemorative postage stamp and coin will also be released in honor of Hare Krishna Mehtab.
*➨22 ग्रैंड स्लेम जीतने वाले स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी ‘राफेल नडाल’ ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। 38 वर्ष के नडाल ने 19 नवंबर को अपने होमग्राउंड मलागा में डेविस कप में करियर का आखिरी मुकाबला खेला, हालांकि वे इसे हार गए।*
22 Grand Slam winning Spanish legend Rafael Nadal has retired from tennis. 38-year-old Nadal played the last match of his career in Davis Cup on November 19 at his home ground Malaga, although he lost it.
*➨देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में ‘भगवान बिरसा मुंडा’ की विरासत को याद करने के लिए ‘जनजातीय गौरव पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है।*
'Tribal Pride Fortnight' is being celebrated in educational institutions across the country to remember the legacy of 'Bhagwan Birsa Munda'.
*➨भारत और ‘गयाना’ ने स्वास्थ्य, हाइड्रोकार्बन, कृषि और संबद्ध मामलों के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए दस समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।*
India and 'Guyana' have signed ten agreements to enhance cooperation in several areas including health, hydrocarbons, agriculture and related matters.
*➨राष्ट्रीय लोक प्रसारक ‘प्रसार भारती’ ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ (WAVES) लॉन्च किया है। गोवा में 20 नवंबर को 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2024) के उद्घाटन समारोह में इसका अनावरण किया गया है।*
National Public Broadcaster 'Prasar Bharati' has launched its OTT platform 'WAVES'. It was unveiled at the opening ceremony of the 55th International Film Festival of India (IFFI 2024) on November 20 in Goa.
*➨‘उत्तर रेलवे’ ने पेंशन भोगियों के जीवन प्रमाण पत्र की डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 की शुरुआत की है।*
‘Northern Railway’ has launched Digital Life Certificate Campaign 3.0 to simplify the digital process of life certificate of pensioners.
*➨नेपाल सरकार के 10 प्रमुख मंत्रालयों और विभागों के 26 नेपाली राजनयिकों और अधिकारियों का एक समूह 21 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक भारत की यात्रा पर है। इस दौरान यह राजनयिक और अधिकारी ‘सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस’ (SSIFS), विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में नेपाली राजनयिकों और अधिकारियों के लिए पहले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे।*
A group of 26 Nepali diplomats and officials from 10 key ministries and departments of the Government of Nepal are on a visit to India from 21 November to 30 November 2024. During this, these diplomats and officials will participate in the first special training program for Nepali diplomats and officials at the ‘Sushma Swaraj Institute of Foreign Service’ (SSIFS), Ministry of External Affairs, New Delhi.
```If you have read this completely, please react ❤️```
परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप
Contact - 9420033363
https://linktr.ee/parmanutestseries
Download App for Mock Test
पत्ता :- परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप ऑफिस , टिळक स्मारक मंदिराशेजरी सदाशिव पेठ , पुणे - 411030
#PoliceBharti #MPSCExams #FreeMockTest #ParmanuTestSeries #CareerGoals #teaching #education #learning #teacher #pune #punempsc #puneupsc #teachersofinstagram #school #teachers #students #teacherlife #teachersfollowteachers #english #learn #classroom #student #teach #iteach #teachersofig #love #motivation #kids #training #study
Comments
Post a Comment