PTS 400 भारत में प्रथम सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
*🔰 भारत में प्रथम सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 🔰*
प्रश्न –21 भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम विदेशी नागरिक कौन थे ?
*उत्तर – अब्दुल गफ्फार खान*
प्रश्न –22 स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
*उत्तर – लॉर्ड माउंटबेटन*
प्रश्न –23 स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
*उत्तर – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी*
प्रश्न –24 उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं ?
*उत्तर – लीला सेठ*
प्रश्न –25 भारत की प्रथम महिला स्नातक ( प्रतिष्ठा ) कौन है ?
*उत्तर – कामिनी रॉय*
प्रश्न –26 भारत की प्रथम महिला स्नातक कौन है ?
*उत्तर – कादम्बिनी गांगुली और चंद्रमुखी बासु*
प्रश्न –27 भारत के प्रथम भारत रत्न पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति कौन थे ?
*उत्तर – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन*
प्रश्न –28 एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
*उत्तर – बछेंद्री पाल*
प्रश्न –29 ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?
*उत्तर – श्रीशंकर कुरूप*
प्रश्न –30 अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक स्पर्धा में पहली भारतीय स्वर्ण पदक विजेता कौन हैं ?
*उत्तर – हिमा दास*
प्रश्न –31 ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय नागरिक कौन थे ?
*उत्तर – दादाभाई नौरोजी*
प्रश्न –32 अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
*उत्तर – राकेश शर्मा*
प्रश्न –33 भारत की प्रथम महिला सांसद कौन थीं ?
*उत्तर – राधाबाई सुबारायन*
प्रश्न –34 भारत की प्रथम महिला आई. ए. एस. कौन थीं ?
*उत्तर – अन्ना जॉर्ज*
प्रश्न –35 भारत की प्रथम महिला आई. पी. एस. कौन हैं ?
*उत्तर – किरण बेदी*
प्रश्न –36 ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थीं ?
*उत्तर – भानु अथैया*
प्रश्न –37 मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
*उत्तर – कुमारी रीता फारिया*
प्रश्न –38 भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?
*उत्तर – अबुल कलाम आजाद*
प्रश्न –39 भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे ?
*उत्तर – रवीन्द्र नाथ टैगोर*
प्रश्न –40 भारत की प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थीं ?
*उत्तर – मदर टेरेसा*
*🔰 Like & Share 🔰*
परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप
Contact - 9420033363
https://linktr.ee/parmanutestseries
Download App for Mock Test
पत्ता :- परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप ऑफिस , टिळक स्मारक मंदिराशेजरी सदाशिव पेठ , पुणे - 411030
#PoliceBharti #MPSCExams #FreeMockTest #ParmanuTestSeries #CareerGoals #teaching #education #learning #teacher #pune #punempsc #puneupsc #teachersofinstagram #school #teachers #students #teacherlife #teachersfollowteachers #english #learn #classroom #student #teach #iteach #teachersofig #love #motivation #kids #training #study
Comments
Post a Comment