PTS 31 करेंट अफेयर्स : 11 सितम्बर 2024

              (Multiple Choice Q & A)

 --------------------------------------

1. *Recently, which country has successfully completed the Arab world's first nuclear power plant?*

A. Iran
B. Iraq
C. Saudi Arabia
D.*United Arab Emirates*

1. *हाल ही में किस देश ने अरब दुनिया का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है?* 

A. ईरान
B. इराक
C. सऊदी अरब
D *संयुक्त अरब अमीरात*


-----------------------------------------------------------------------

2. *Recently, corn-based ethanol production has turned which country from Asia's top corn exporter to a net corn importer for the first time?*

A. China
B. *India*
C. Pakistan
D. Bangladesh


2. *हाल ही में मक्का आधारित इथेनॉल उत्पादन ने किस देश को एशिया के शीर्ष मक्का निर्यातक देश से पहली बार शुद्ध मक्का आयातक में बदल दिया है?*

A. चीन 
B.*भारत* 
C. पाकिस्तान 
D. बांग्लादेश 


-----------------------------------------------------------------------

3. *Recently, the central government has announced incentives of how many billion dollars to promote its chip manufacturing promotion policy?*

A. $ 10 billion
B.*$ 15 billion*
C. $ 20 billion
D. $ 25 billion


3. *हाल ही में केंद्र सरकार ने अपनी चिप विनिर्माण प्रोत्साहन नीति को बढ़ावा देने के लिए कितने अरब डॉलर के प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है?*

A. 10 अरब डॉलर
B.*15 अरब डॉलर*
C. 20 अरब डॉलर
D. 25 अरब डॉलर

-----------------------------------------------------------------------

4. *Recently, the Ministry of Women and Child Development has launched 'National Nutrition Month- 2024' in Dhar district of which state?* 

A.*Madhya Pradesh*
B. Uttar Pradesh
C. Haryana
D. Punjab

4. *हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय ने किस राज्य के धार जिले में ‘राष्ट्रीय पोषण माह- 2024’ का शुभारंभ किया है?*

A.*मध्य प्रदेश*
B. उत्तर प्रदेश 
C. हरियाणा 
D. पंजाब 


-----------------------------------------------------------------------

5. *Where did the Ministry of Education, Government of India chair the International Conference on the Theme 'Spectrum of Literacy' on the eve of International Literacy Day 2024 on 08 September 2024?*

A. Surat
B. Indore
C. Noida
D. *New Delhi*


5. *भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 08 सितंबर, 2024 कहाँ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर ‘साक्षरता के स्पेक्ट्रम थीम’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है?*

A. सूरत में 
B. इंदौर में 
C. नोएडा में 
D.*नई दिल्ली में*


-----------------------------------------------------------------------

6. *Recently, which ministry has signed an agreement with UNICEF to strengthen systems of social change?*

A. *Ministry of Panchayati Raj*
B. Ministry of Rural Development
C. Ministry of Women and Child Development
D. None of these


6. *हाल ही में किस मंत्रालय ने यूनिसेफ के साथ सामाजिक परिवर्तन की प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए समझौता किया है?*

A. *पंचायती राज मंत्रालय*
B. ग्रामीण विकास मंत्रालय
C. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D. इनमें से कोई नहीं 


-----------------------------------------------------------------------

7. *India has performed best in Paris Paralympics 2024 and has finished these games with a record number of medals?*

A. 19 medals
B.*29 medals*
C. 39 medals
D. 49 medals


7. *भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड कितने मेडल के साथ इन खेलों का समापन किया है?* 

A. 19 मेडल
B. *29 मेडल*
C. 39 मेडल 
D. 49 मेडल


-----------------------------------------------------------------------

8. *Recently, who has released 'The Hindu Coffee Table Book' on ISRO?*

A.*S. Somnath*
B. Ashwini Vaishnav
C. B. Jai Shankar
D. S. Jaishankar


8. *हाल ही में किसने इसरो पर 'द हिंदू कॉफी टेबल बुक' जारी की है?* 

A. *एस सोमनाथ*
B. अश्विनी वैष्णव
C. बी. जय शंकर
D. एस जयशंकर


-----------------------------------------------------------------------

9. *Who has been elected as the first Indian President of the "Asian Olympic Council" on 08 September 2024?*

A. Arvind Vadhera
B. Bharat Shesh
C. B. R. Sharma
D.*Randhir Singh*


9. *08 सितंबर, 2024 को किसे "एशियाई ओलंपिक परिषद" का पहला भारतीय अध्यक्ष चुना गया है?*

A. अरविंद वढेरा
B. भरत शेष
C. बी. आर. शर्मा
D.*रणधीर सिंह*


-----------------------------------------------------------------------

10. *Recently, the world's first breeding centre for the Asian King Vulture has been opened in which state?*

A. Odisha
B.*Uttar Pradesh*
C. Uttarakhand
D. Himachal Pradesh

10. *हाल ही में एशियाई गिद्धराज के लिए दुनिया का पहला प्रजनन केंद्र किस राज्य में खोला गया है?* 

A. ओडिशा में
B. *उत्तर प्रदेश में*
C. उत्तराखंड में 
D. हिमाचल प्रदेश में


-----------------------------------------------------------------------

11. *Recently, where did the Union Textiles Minister inaugurate the Technical Textiles Conference and Exhibition?*

A. Tamil Nadu
B. Gujarat
C.*New Delhi*
D. Maharashtra

11. *हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहाँ तकनीकी वस्त्र सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है?*

A. तमिलनाडु 
B. गुजरात 
C.*नई दिल्ली*
D. महाराष्ट्र 


-----------------------------------------------------------------------

12. *For which of the following, the Central Government has started the 'Sakhi Niwas' scheme to provide hostel facilities?*

A. Dalit woman
B. *Working woman*
C. Old woman
D. Housewife woman

12. *निम्नलिखित में किसके लिए केन्द्र सरकार ने छात्रावास सुविधा प्रदान करने हेतु 'सखी निवास’ योजना शुरू है?*

A. दलित महिला
B. *कामकाजी महिला*
C. वृद्ध महिला 
D. गृहिणी महिला


-----------------------------------------------------------------------

13. *When among the following is ‘World Suicide Prevention Day’ celebrated?*

A. 06 September
B. 08 September
C.*10 September*
D. 11 September


13. *निम्नलिखित में से कब ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ मनाया जाता है?*

A. 06 सितम्बर 
B. 08 सितम्बर 
C.*10 सितम्बर*
D. 11 सितम्बर 



-----------------------------------------------------------------------

14. *From when to when will the Uttar Pradesh government organize ‘Semicon India’ at India Expo Mart in Greater Noida?*

A. 11 to 14 September
B. 12 to 15 September
C. 10 to 12 September
D. *11 to 13 September*

14. *उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में कब से कब तक ‘सेमिकॉन इंडिया’ का आयोजन करेगी?*

A. 11 से 14 सितम्बर 
B. 12 से 15 सितम्बर 
C. 10 से 12 सितम्बर 
D. *11 से 13 सितंबर*


-----------------------------------------------------------------------

15. *Recently, foreign investors have invested approximately how many crores of rupees in the Indian capital markets?*

A. 10 thousand crores
B. *11 thousand crores*
C. 15 thousand crores
D. 20 thousand crores


15. *हाल ही में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग कितने करोड़ रुपये का निवेश किया है?*

A. 10 हजार करोड़ 
B.*11 हजार करोड़*
C. 15 हजार करोड़
D. 20 हजार करोड़


-----------------------------------------------------------------------

                 आज का सुविचार

“आपकी प्रतिभा तय करती है कि आप क्या कर सकते हैं। आपकी प्रेरणा यह निर्धारित करती है कि आप कितना कुछ करने को तैयार हैं। आपका दृष्टिकोण यह निर्धारित करता है कि आप इसे कितनी अच्छी तरह से करते हैं।


-------------------------------------------------------------------------


परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप


Contact - 9420033363
https://linktr.ee/parmanutestseries

Download App for Mock Test

पत्ता :- परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप ऑफिस , टिळक स्मारक मंदिराशेजरी सदाशिव पेठ , पुणे - 411030

#PoliceBharti #MPSCExams #FreeMockTest #ParmanuTestSeries #CareerGoals #teaching #education #learning #teacher #pune #punempsc #puneupsc #teachersofinstagram #school #teachers #students #teacherlife #teachersfollowteachers #english #learn #classroom #student #teach #iteach #teachersofig #love #motivation #kids #training #study

Comments

Popular posts from this blog

*करेंट अफेयर्स : 20 मार्च 2025*

करेंट अफेयर्स : 19 मार्च 2025*

*करेंट अफेयर्स : 24 मार्च 2025*