PTS 20 08 September Current Affairs 2024
Read Carefully Like & Share Please_ ❤️❤️❤️❤️
*1. Recently, to which country has Britain agreed to hand over the 'Chagos Islands'?*
🏵️ *Mauritius*
*1. हाल ही में ब्रिटेन किस देश को ‘चागोस द्वीप समूह’ सौंपने के लिए सहमत हुआ है?*
🏵️ *मॉरीशस*
-------------------------------------------------------------------------
*2. Recently who has got the GI tag for ‘Pashmina Wool’?*
🏵️ *Ladakh*
*2. हाल ही में ‘पश्मीना ऊन’ के लिए किसे GI टैग मिला है?*
🏵️ *लद्दाख*
-------------------------------------------------------------------------
*3. Recently, Maldives President Mohammed Muizzu has reached India on a four-day visit, which is an island country located in which ocean?*
🏵️ *Indian Ocean*
*3. हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं, यह किस महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है?*
🏵️ *हिन्द महासागर*
-------------------------------------------------------------------------
*4. According to a recently released report, the population of leopards in the forests of _________ has increased by 22% to 696 in two years.*
🏵️ *Odisha*
*4. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार _________ के वनों में तेंदुओं की आबादी दो वर्ष में 22% बढ़कर 696 हो गई है।*
🏵️ *ओडिशा*
-------------------------------------------------------------------------
*5. Recently, which state has withdrawn its general consent given to CBI to conduct investigation in the state?*
🏵️ *Karnataka*
*5. हाल ही में किस राज्य ने राज्य में जांच करने के लिए CBI को दी गई अपनी सामान्य सहमति वापस ले ली है?*
🏵️ *कर्नाटक*
-------------------------------------------------------------------------
*6. Which state government has recently launched 'Nijut Moina Yojana' to prevent child marriage and promote higher education?*
🏵️ *Assam*
*6. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह को रोकने और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'निजुत मोइना योजना' शुरू की गयी है?*
🏵️ *असम*
-------------------------------------------------------------------------
*7. Where has 'India's Marine Decarbonization Conference' been organized recently?*
🏵️ *New Delhi*
*7. हाल ही में 'भारत का समुद्री डीकार्बोनाइजेशन सम्मेलन' कहां आयोजित किया गया है?*
🏵️ *नई दिल्ली*
-------------------------------------------------------------------------
*8. Recently who has been appointed to the post of Chief Justice of the High Court of Meghalaya State?*
🏵️ *Justice Indra Prasanna Mukherjee*
*8. हाल ही में मेघालय राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?*
🏵️ *न्यायमूर्ति इंद्र प्रसन्ना मुखर्जी*
-------------------------------------------------------------------------
*9. Recently India and which country have signed a Memorandum of Understanding (MoU) on critical minerals?*
🏵️ *America*
*9. हाल ही में भारत और किस देश ने महत्वपूर्ण खनिजों पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?*
🏵️ *अमेरिका*
-------------------------------------------------------------------------
*10. Recently on which date was 'World Cotton Day' celebrated?*
🏵️ *07 October*
*10. हाल ही में किस तारीख को 'विश्व कपास दिवस' मनाया गया है?*
🏵️ *07 अक्टूबर*
-------------------------------------------------------------------------
*11. Which anniversary of 'Indian Air Force Day' is in the year 2024?*
🏵️ *92nd*
*11. वर्ष 2024 में 'भारतीय वायु सेना दिवस' की कौन सी वर्षगांठ है?*
🏵️ *92वीं*
-------------------------------------------------------------------------
*12. Recently ______ installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme has been released.*
🏵️ *18th*
*12. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की ______ किस्त जारी की गयी है।*
🏵️ *18वीं*
-------------------------------------------------------------------------
*13. When has the meeting of the Monetary Policy Committee of 'Reserve Bank of India' (RBI) started?*
🏵️ *07 October*
*13. ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक कब से शुरू हुई है?*
🏵️ *07 अक्टूबर*
-------------------------------------------------------------------------
*14. Recently which state has received the 'Rashtriya Krishi Karman Award' for the production of maize?*
🏵️ *Bihar*
*14. हाल ही में किस राज्य को मक्का के उत्पादन के लिए 'राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार' मिला है?*
🏵️ *बिहार*
-------------------------------------------------------------------------
*15. Where has the multicolored new logo for Mahakumbh 2025 been unveiled recently?*
🏵️ *Prayagraj*
*15. हाल ही में महाकुम्भ 2025 के लिए बहुरंगी नये प्रतीक चिह्न का अनावरण कहां किया गया है?*
🏵️ *प्रयागराज*
-------------------------------------------------------------------------
आज का सुविचार
"भाग्य भी उनका ही साथ देता है जो कठिन परिस्थितयो का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति ढृढ रहते है।"
-------------------------------------------------------------------------
परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप
Contact - 9420033363
https://linktr.ee/parmanutestseries
Download App for Mock Test
पत्ता :- परमाणु टेस्ट सिरीज ॲप ऑफिस , टिळक स्मारक मंदिराशेजरी सदाशिव पेठ , पुणे - 411030
#PoliceBharti #MPSCExams #FreeMockTest #ParmanuTestSeries #CareerGoals #teaching #education #learning #teacher #pune #punempsc #puneupsc #teachersofinstagram #school #teachers #students #teacherlife #teachersfollowteachers #english #learn #classroom #student #teach #iteach #teachersofig #love #motivation #kids #training #study
Comments
Post a Comment